मिर्जापुर, जुलाई 15 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में रविवार की रात्रि घरों में हाईवोल्ट करंट दौड़ जाने से बिजली के करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ जीउत यादव की मौत हो गयी। अधेड़ की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। परिजनों के मुताबिक मृतक रात्रि में भोजन करके अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। देर रात्रि में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली मृतक के घर के बगल में लगे दस केवीए के ट्रांसफार्मर पर गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से हाइटेंशन बिजली का तार एलटी तार से सट गया। इससे दस केवीए से बिजली आपूर्ति वाले घरों में हाइटेंशन का करंट दौड़ गया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद अधेड़ घर की बिजली बंद करने के लिए चेंजर को गिराने लगा। चेंजर में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने ...