काशीपुर, जुलाई 22 -- काशीपुर। पुलिस ने एक घर में दबिश देकर फरार आरोपी को 14.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी पूर्व में दर्ज एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार शहनवाज पुत्र नफीस घर पर दबिश दी। पुलिस को आता देख शहनवाज ने छत की ओर दौड़ लगा दी और दीवार पर चिपककर छिप गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...