हापुड़, सितम्बर 24 -- सिंभावली। गांव सैना में गांव के लोगों ने आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त डॉ. अरबाज ने बताया कि 23 सितंबर की सुबह करीब साढ़े बजे कुछ लोग उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, केवल उनकी पत्नी और अन्य महिलाएं ही थीं। परिजनों के मना करने के बावजूद आरोपित गाली-गलौज करते रहे और महिलाओं को भी अपशब्द कहे। पीडि़त का कहना है कि दबंगों ने उनके घर से निकलने वाले गंदे पानी के पाइप को तोड़ दिया और धमकी दी कि यदि पाइप दोबारा लगाया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आरोपियों ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। उनका आरोप है कि ये लोग दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर ...