सोनो, सितम्बर 8 -- काल के क्रूर पंजों ने बिहार के जमुई की सुलेखा की कोख उजाड़ दी। एक साथ उसके दो सन्तानों की हृदयविदारक मौत की घटना से मानो उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टुटुकर गिर गया हो। घटना तब हुई जब अपने मासूम बेटे बेटियों को अपनी आँचल के छाव तले सुलेखा गहरी निंद्रा में सो रही थी। घर पर खपरैल की छत थी जो मध्य रात्रि अचानक भरभराकर गिर गया, इस दुर्घटना में साथ सो रहा उसका इकलौता 2 वर्षीय बेटा किशन और 6 वर्षीय बेटी तुलसी मलवे में दब गई जिसमें मौके पर दोनो की मौत हो गई। परिवार को एक अदद प्रधानमंत्री आवास का इंतजार था। मृतक की तीन बहने जो नस्तेज भाव से अपने भाई बहन की लाश देख कर सिसक रही थी। सांत्वना देने आये पास पडोस के लोगों का भी इस मार्मिक दृश्य देख आँखे नम हो जा रही थी। चार बेटियों के बाद दो वर्ष पहले चंदन तुरी और सुलेखा के आँगन में बेटे...