नई दिल्ली, अगस्त 7 -- घर में सिनेमा हॉल जैसा तेज और बेहतरीन साउंड चाहिए, तो Samsung के नए ऑडियो प्रोडक्ट आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। सैमसंग ने भारतीय बाजार में 2025 साउंडबार लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नए साउंडबार में ऑडियो इंटेलिजेंस, स्मार्ट होम इंटीग्रेशन और स्पेस-कॉन्शियस डिजाइन शामिल हैं। नई रेंज में फ्लैगशिप HW-Q990F और कन्वर्टिबल HW-QS700F मॉडल शामिल हैं, दोनों ही दमदार परफॉर्मेंस के साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। सैमसंग इंडिया के सीमियर डायरेक्टर और विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के हेड, विपलेश डांग ने कहा, "यह रेंज सटीक साउंड इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है। चाहे आप सिनेमा प्रेमी हों, मिनिमलिस्ट हों या स्मार्ट होम के शौकीन हों, सैमसंग के नए साउंडबार आपकी जगह, स्टाइल और अपेक्षाओं के अनुकूल हैं।" यह...