नई दिल्ली, अगस्त 16 -- सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीने Thomson 4K Mini QD-LED TV सीरीज को लॉन्च किया था। नए टीवी 65 इंच और 75 इंच के डिस्प्ले साइज में आते हैं। कंपनी नए टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ 108 वॉट का साउंड ऑफर कर रही है। इसमें दो बिल्ट-इन सबवूफर भी दिए गए हैं। टीवी में ऑफर किए जा रहा डिस्प्ले 120Hz MEMC के साथ आता है। कंपनी ने हमें 65 इंच वाले मॉडल को रिव्यू करने का मौका दिया। अब हम आपके लिए इसका डीटेल रिव्यू लाए हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस टीवी के परफॉर्मेंस के बारे में।डिस्प्ले जीत लेगा दिल टीवी का 65 इंच डिस्प्ले काफी बड़ा लगता है। टीवी का मिनी QD-LED पैनल 288 लोकल डिमिंग जोन और 1500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसमें कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100000 : 1 है। टीवी MP4, MPEG, MPG, MKV, AVI, FLV...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.