नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Amazon Prime Day Sale में आपका बड़ा Smart TV खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सेल में कई ब्रांडेड टीवी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी घर पर ही थिएटर जैसा मजा लेना चाहते और बड़ी स्क्रीन साइज वाला टीवी तलाश रहे हैं, तो अमेजन सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। आजकल घर में ही पर्सनल थिएटर बनाने का ट्रेंड चल गया है, तो भीड़भाड़ में जाने की बजाए, घर पर ही बड़ी टीवी पर अपनी फैमिली के साथ अपनी फेवरेट मूवी को एन्जॉय करना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी 65 inch Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम अमेजन पर मिल रहे सबसे सस्ते 65 inch Smart TV बता रहे हैं, जो OLED 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं। लिस्ट में देखें आपको कौन सा मॉडल पसंद आ रहा है और तुरंत यहीं से ऑर्डर...