नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- घर में पालतू पशु-पक्षी को काफी सारे लोग पालना पसंद करते हैं। कुत्ता-बिल्ली के अलावा तोता कई घरों में पला रहता है। लेकिन जानवरों की तरह ही पक्षियों को भी पालना मुश्किल होता है। अगर आप सोच रहे कि तोता पालना आसान है तो जान लें इन पक्षियों को किस तरह की केयर की जरूरत होती है। अगर आपके घर में तोता है तो उसे खुश और हेल्दी रखने का ये तरीका जान लें। जिससे पालने के बाद अफसोस ना हो।तोते को भी टाइम देना पड़ेगा अगर आप सोचते हैं कि कुत्ता-बिल्ली की तुलना में तोते को टाइम नहीं देना पड़ेगा तो ये गलत है। तोते भी सामाजिक होते हैं और इन्हें आपकी केयर और अटेंशन की जरूरत होती है। इसलिए तोते को थोड़ी देर पिंजरे से निकालकर कुछ देर उसके साथ खेलने की कोशिश जरूर करें।सफाई जरूर रखें तोते काफी सारी मात्रा में बीट करते हैं। ऐसे में साफ-सफाई ...