कौशाम्बी, मार्च 12 -- चरवा के काजू गांव में सोमवार की रात हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी और उसकी मां अभी भी फरार हैं। आरोपियों के घर पर ताला बंद है। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात की गई है। एएसपी की अगुवाई में पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। चरवा के काजू निवासी कल्लू उर्फ सरबजीत पुत्र संगम लाल और उसकी मां संगीता देवी की सोमवार की रात घर के भीतर कुल्हाड़ी व गड़ासा से हमला कर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में कल्लू के भाई आशीष उर्फ सत्यजीत की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सनी सरोज पुत्र संतोष, उसके भाई श्रवण व सनी की मां शांति देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पीड़ित परिजनों से बातचीत के बाद एसपी ने तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एएसपी की अग...