फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख में दबंगों ने एक महिला के घर पर ताला डालने का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जयकुमारी पत्नी सत्यप्रकाश निवासी नगला नैनसुख का कहना था कि उसके मकान पर गेट लगा हुआ था जिसमें उसने ताला लगा रखा था। आरोप है कि 18 नवंबर की दोपहर सतीश पुत्र महावीर सिंह, अवनीश पुत्र सतीश चन्द्र, प्रमोद, सुबोध पुत्र शतीश चंद्र अपनी घरों की महिलाओं के साथ उसके गेट पर जबरन ताला डालने का प्रयास करने लगे। जब पीड़िता ने ताला डालने से मना किया तो आरोपियों ने पीड़िता, सोनी देवी देवरानी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता का आरोप है कि अभी ल...