हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार,संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जान पहचान के चलते एक व्यक्ति को घर में ठहराना युवक को भारी पड़ गया। ठहरे हुए व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक से मारपीट की और उसकी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीरज कुमार गुप्ता निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने बताया कि मार्च माह में उसकी मुलाकात कनखल स्थित आश्रम में श्रीकांत त्रिवेदी से हुई थी। श्रीकांत ने कुछ दिन घर पर रुकने की गुजारिश की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...