छपरा, अप्रैल 18 -- बिजली के पोल को तोड़ते हुए घुसा ट्रक दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव के पास हादसा दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहान चौक से दो सौ गज उत्तर गंगाजल गांव के पास अनियंत्रित ट्रक बिजली का पोल तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। ट्रक से कुचल कर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका 57 वर्षीया मीना देवी सुरेश साह की पत्नी थी। घटना गुरुवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे की है। धक्के मारने के बाद चालक फरार हो गया लेकिन लोगों ने उप चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।उप चालक राजा कुमार डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला का रहने वाला है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिघवारा- भेल्दी पथ को रात में ही जाम कर दिया।स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर सिंह,सरपंच मंटू बाबा आदि ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।इसके बाद ...