हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 14 -- बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर वार्ड 11 में 11वीं की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। मृतका रूपेश उर्फ रॉकी सिंह की पुत्री अपेक्षा सिंह (16) है। घटना उस वक्त घटी, जब अपेक्षा हॉल में बैठकर टीवी देख रही थी। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। हालांकि, मृतका के चाचा ने पुलिस को दिए आवेदन में गोली लगने का जिक्र तक नहीं किया है। जबकि छात्रा की बॉडी से डॉक्टरों ने गोली निकाली है। वहीं परिजनों ने यूडी केस दर्ज कराया है, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की तहकीकात में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रूपेश की पुत्री अपेक्षा अपने घर के हॉल में मंगलवार शाम टीवी देख रही थी। इसी क्रम में वह अचानक से गिरी। गिरने की आवाज सुनकर उसके चाचा सुमित सिंह बाथरूम से निकले और अपेक्षा को उठाया। उसके नाक से खून ...