नई दिल्ली, जून 2 -- बारिश का मौसम शुरू होते ही घरों में कीड़े-मकोड़ों का आतंक छाने लगता है। मच्छर-मक्खी और कॉकरोच के अलावा एक कीड़ा जो अक्सर लोगों को परेशान कर देता है, वो है झींगुर। इन झींगुरों की झनझनाहट वाली आवाज किसी को भी इरिटेट कर सकती हैं। साथ ही ये कीड़े होते भी हार्मफुल है। अक्सर ये घरों के कपड़ों को काट देते हैं और बैक्टीरिया भी फैलाते हैं। बारिश शुरू होते ही घर में अगर झींगुरों ने चिल्लाना शुरू कर दिया है तो ये नेचुरल नुस्खे आजमाकर भगाएं।बोरिक पाउडर घर में किसी भी तरह के कीड़े मकोड़े अड्डा बना लेते हैं तो बोरिक पाउडर को जरूर रखें। जिन जगहों पर झींगुरों का ज्यादा आतंक हो रहा है वहां पर बोरिक पाउडर छिड़क दें। इससे झींगुर खत्म हो जाएंगे।डायटोमेसियस पाउडर छिड़कें डायटोमेसियस पाउडर एक तरह का कीटनाशक है। जिसे शैवाल के कंकाल से तैयार ...