गोपालगंज, अप्रैल 21 -- सोमवार की अहले सुबह घर में झाड़ू लगाने को लेकर जेठानी से हुआ था विवाद जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया तिवारी गांव की घटना,पुलिस कर रही जांच गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के मांझागढ़ थाने के डुमरिया तिवारी टोला गांव में सोमवार की अहले सुबह घर में झाड़ू लगाने के विवाद में जेठानी से नाराज होकर देवरानी ने आत्महत्या कर ली। मृत महिला डुमरिया तिवारी टोला गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की( 22) वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी थी। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गुड़िया व उसकी जेठानी के बीच सुबह झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर दोनों के बीच काफी गहमा-गहमी होने लगी। जिससे आहत होकर देवरानी गुड़िया ने अपने घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कि...