नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में एक व्यक्ति को गांव निवासी युवक के झांकने का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मकान मालिक के दो पुत्रों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। छिजारसी गांव निवासी पवन कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे उनके घर में गांव निवासी मनीष चोरी के इरादे से ताक-झांक करने लगा। किराएदार निशांत द्वारा विरोध करने पर उसके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगा। तभी पास में बैठा शिकायतकर्ता का बड़ा बेटा शुभम शर्मा बीच-बचाव कराने लगा। आरोपी ने मनीष ने उसे धमकी दी और चला गया। थोड़ी देर बाद किराएदार निशांत ने शिकायतकर्ता के छोटे पुत्र प्रियम के पास फोन करके बताया कि कुछ लोग घर पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर...