बस्ती, जुलाई 18 -- हर्रैया। नगर पंचायत वार्ड नंबर सात हनुमानगढ़ी नगर में सोमवार की देर रात दो घरों में हुई चोरी मामले में गुरुवार को पीड़िता महिला तहरीर पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़िता महिला पूजा देवी पत्नी अमित कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह पहले घर में शाम को खाना खाकर कमरे में ताला लगाकर 100 मीटर बगल के अपने दूसरे घर में सोने चली गई थी। पहले घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए। जिसमें रखा सोने की नथुनी, झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी का पावजेब, सोने की अंगूठी और पांच हजार नकदी उठा ले गए। सुबह जब इस घर पर पहुंची तो उसका ताला टूटा देखकर दंग रह गए। कमरे में रखा बाक्स गायब था। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि...