संवाददाता, दिसम्बर 10 -- यूपी में इटावा के सैफई गांव में पत्नी से झगड़े के बाद घर में छिपा कर रखी गई चूहामार दवा देख कर पति को अपनी हत्या का अंदेशा होने लगा। इसी डर में उसने मंगलवार को पत्नी को गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला। स्कूल से जब बच्चे घर लौटे तो मां बेड पर पड़ी थी। मां के न बोलने पर बच्चे रोने लगे। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक औरैया के थाना फफूंद के सेनपुर निवासी 35 वर्षीय ब्रजराज यादव, 30 वर्षीय पत्नी रंगीता और दो बच्चों नौ वर्षीय शिवम और छह वर्षीय कन्हैया के साथ सैफई में किराए के घर में रहकर एंबुलेंस चलाता था। दोनों ने 2016 में घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। सात नवंबर को रंगीता अपने दोस्त सनी यादव के साथ ...