चतरा, अगस्त 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज की डुमरीकला पंचायत के बेला गांव के बारुनडीह टोला में सोमवार की देर शाम घटे सर्पदंश की घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका बच्ची बेला गांव के सोनू भारती के 10 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी है। पूजा कुमारी अपने घर में जमीन पर सोई हुई थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों के द्वारा अचेत अवस्था मे बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के मौत हो जाने से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बच्ची डुमरी कला मिडिल स्कूल की वर्ग चार की छात्रा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...