श्रीनगर, जून 21 -- डेंगू की रोकथाम और बचाव को लेकर नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम क्षेत्र के सात हजार घरों में एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर निरीक्षण कर लोगों को डेंगू रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक करेंगी। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी घर या परिसर के आसपास जमा पानी में मच्छर के लार्वा पाए जाते हैं, तो उसकी फोटो अथवा वीडियो नगर निगम को भेजी जाएगी। इसके आधार पर निगम संबंधित मकान मालिक का चालान करेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर आरती भंडारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिये वार्ड स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद भी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। महापौर ने फॉगिंग, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव और नियमित न...