शाहजहांपुर, जून 4 -- मेरठ में एक किसान के घर में निकले सांपों के झुंड की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब यूपी के शाहजहांपुर जिले से भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल गया। यहां एक घर के अंदर से सैकड़ों की संख्या में सांपों का झुंड देखने को मिला। ये सांप उस समय नजर आए जब मकान मालिक घर की सफाई कर रहा था। मकान मालिक ने जैसे ही ड्रम हटाया तो सांपों की संख्या देखकर होश उड़ गए। ड्रम के नीचे बने एक गड्ढे में सैकड़ों की संख्या में सांपों का जखीरा मौजूद था, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैलने लगे। इतनी बड़ी संख्या में निकले सांपों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव मुडिया कला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर से बड़ी संख्या में सांप निकल आए। लोग अपने घरों के दरवाजे बंद करने लगे और बच्चों को बाहर न...