आगरा, अक्टूबर 11 -- सिकंदरा के बाद न्यू आगरा क्षेत्र में भी पटाखों के भंडारण में नियमों की अनदेखी का मामला पकड़ा गया। अमर विहार क्षेत्र स्थित एक घर से 300 किग्रा आतिशबाजी जब्त की गई। यहां सगे भाई हर साल कोठी मीना बाजार में मैदान में दुकान लगाते हैं। इस बार भी लगाते। अभी लाइसेंस नहीं मिला है। इससे पहले ही पटाखे खरीदकर ले आए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने शुक्रवार को सिकंदरा के मोहम्मदपुर क्षेत्र में छापा मारा था। एक पटाखा व्यापारी के गोदाम में निर्धारित मानक से अधिक पटाखे मिले थे। करीब 2500 किग्रा आतिशबाजी जब्त की गई थी। गोदाम में तीन परिवार के 10 लोग रह रहे थे। शनिवार को अमर विहार चौकी के पास एक घर में छापा मारा गया। आकाश अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल क...