बागपत, मई 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में पढ़ाई कर बीएससी की छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह 30 अप्रैल को घर पर अकेली पढ़ाई कर रही थी। तभी गांव का ही एक युवक ने घर की बैठक में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया, इससे वह घबरा गयी और इसका विरोध किया, आरोप हैं कि उसने उसका मुंह दबाकर जबरन गलत काम करने की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर मौहल्ले के लोग वहॉ आ गये, जिन्हें देखकर वह उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने पुलिस को बताया कि वह उसे कॉलेज में आते जाते समय भी अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...