औरंगाबाद, जून 10 -- नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव में घर में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोरी गांव निवासी पिंटू सिंह चंद्रवंशी के 16 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है। इस घटना को सोमवार की देर रात अंजाम दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अंकुश कुमार अपने भाई आकाश कुमार के साथ सोमवार की रात घर की छत पर सोने चला गया था। रात में ही अपराधियों ने छत पर चढ़कर अंकुश के सिर में गोली मार दी और भाग निकले। सुबह में इसकी सूचना परिजनों को मिली जिसके बाद मामले की जानकारी माली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया। अंकुश के सिर में एक गोली मारी गई थी। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल,...