लखीमपुरखीरी, जून 13 -- एक युवक का शव उसके ही घर में छत के कुंडे से लटकता हुआ पाया गया है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा है। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे के रहने वाले 30 वर्षीय संतोष कुमार का गुरुवार तड़के उसके घर के कमरे में छत के कुंडे में गमछे के सहारे उसका शव लटकते हुए पाया गया है। बताते हैं कि सुबह घर की साफ-सफाई करने के बाद संतोष ने मौत को गले लगा लिया। संतोष के छोटे भाई जितेन्द्र ने बताया कि संतोष की इसी वर्ष 5 फरवरी को मितौली क्षेत्र के गांव ओडहरा की रहने वाली साधना के साथ शादी हुई थी। साधना की संतोष के साथ दूसरी शादी थी। पहली शादी से साधना के एक वर्ष की बेटी आरुषि है। संतोष के बड़े भाई वीरेंद्र के मुताबिक आए दिन दोनों में कहा-सुनी होती रहती थी। इसी के चलते गुरु...