लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- सिंगाही थाने के हरद्वाही गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे एक घर में दो चोर घुस गए। गृहस्वामी की पत्नी किसी काम से कमरे से बाहर निकली। उसके शोर मचाने पर चोर दीवार फांदकर भाग गए। इसके बाद पूरी रात ग्रामीण जागते रहे। हरद्वाही गांव निवासी गुड्डू सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर में परिवार के साथ टीवी देख रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी किसी काम से बाहर निकली। उसने अपने आंगन में दो अजनबी लोगों को खड़े देखा तो चोर-चोर का शोर मचाते अंदर भागी। शोर सुनते ही चोर उत्तर की दीवार फांदकर खेतां में भाग गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थाने से पुलिस तथा यूपी 112 भी पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ पुलिस ने काफी देर आसपास झाड़ियों और खेतों में चोरों को तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। दीवार के पास रखी एक जोड़ी चप्पल पुलिस ने कब्जे में ले ...