फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी से चोरी के आभूषण बरामद कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 नवंबर को परिवार बाहर गया था और वापस लौटने पर पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा नकदी और आभूषण गायब हैं। इस पर थाना आदर्श नगर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कुलदीप निवासी आदर्श नगर फरीदाबाद को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घर को खाली देखकर लोहे की रॉड से ताला तोड़ा और चोरी की। आरोपी पर पहले भी लड़ाई-झगड़े और चोरी का केस दर्ज है। घर से चोरी किए गए आभ...