फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद। धौज थाना क्षेत्र में घर में चोरी की नीयत से घुसे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोठड़ा मोहब्ताबाद निवासी उधम के रूप में हुई है। पीड़ित हितेश ने शिकायत दी थी कि 28 अप्रैल की शाम उसकी पत्नी ने एक शख्स को घर में चोरी करते देखा। आरोपी ने महिला के कान से कुंडल छीने और हाथ पर लोहे की पत्ती से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला का मेडिकल कराया गया, जिसमें हल्की चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...