कन्नौज, अक्टूबर 10 -- उमर्दा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा कस्बे में एक घर में चोरी कर रहे एक युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। उमर्दा कस्बा निवासी राजेश पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कन्हईपुर्वा गांव निवासी पिन्टू पुत्र रामआसरे बुधवार की रात उसके घर में पीछे की दीवार से फांदकर घर में घुस आया। सेफ तोड़कर चोरी करने लगा। उसी दौरान आवाज सुनकर वह उठ गए। ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...