मधुबनी, सितम्बर 4 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला कोतवाली चौक बारी टोल की है। विद्यानंद बारी ने नगर पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि बुधवार को अहले सुबह घर में किसी के घुसने की आहट पर उनकी नींद खुली। उसने देखा कि लक्ष्मी सागर भौआड़ा बारी टोल के ऋषु कुमार उनके घर में घुसा है। पकड़ने की कोशिश किया तो वह इनके साथ हाथापाई कर भाग निकला। वह इनके घर से दुकान का 35 हजार रुपए नगद चुरा ले गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि थाना पर पूछताछ चल रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...