अलीगढ़, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुल्लापाड़ा में शुक्रवार की तड़के घर में चोरी करते एक युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला मुल्लापाड़ा निवासी अजमेरी शुक्रवार की रात परिजनों के साथ घर में सो रही थीं। तभी तड़के करीब चार बजे एक युवक छत के रास्ते घर में घुस गया। आरोपी ने पेंट की जेब में रखे करीब 12 सौ रुपए और मोबाइल निकाल लिया। खटपट की आहाट सुनकर परिजनों की आंख खुल गई। शक होते ही परिजनों ने शातिर चोर को दबोच लिया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शहनवाज निवासी भुजपुरा के रूप में दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करते हुए आरोपी क...