लखनऊ, दिसम्बर 9 -- तालकटोरा के राजाजीपुरम स्थित घर में अभूषण और नकदी चोरी कर रहे आरोपी को गृहस्वामी ने दबोच लिया और पड़ोसियों की मदद से उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए आभूषण व नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी वीरेंद्र सिंह के मुताबिक 6-7 दिसंबर की रात वह परिवार सहित घर में सो रहे थे। तभी उन्हें घर में नीचे के हिस्से में खटपट की आवाज सुनाई दी। आहट पाकर वह नीचे गए तो घर के पीछे वाले कमरे में एक व्यक्ति घर का कीमती सामान बटोर रहा था। वीरेंद्र को देखकर सामान बटोरने वाला व्यक्ति भागने लगा। लेकिन वीरेंद्र ने उसे दबोच लिया। शोर सुनकर उनके पड़ोसी एडवोकेट नुसरत जमाल, पंकज अग्रवाल, सोलंकी भी आ गए। सभी ने मिलकर आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली। तलाश...