गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के भैंसला गांव में शनिवार की देर रात घर में चोरी कर रहे एक चोर को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव निवासी अमन शाही के घर रात करीब 1:20 बजे खटपट की आवाज सुनकर घरवाले जाग गए। कमरे में जाकर देखा तो एक चोर चोरी कर रहा था और लैपटॉप गायब था। पूछताछ में चोर ने लैपटॉप खेत में छिपाने की बात बताई, जिसे बरामद कर लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोर तुलसी निवासी तेनुआडाड़, संतकबीरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...