सोनभद्र, जून 2 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव में सोमवार को सुबह खुले मकान में चारपाई पर एक व्यक्ति का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के साले ने सुबह घर पहुंचकर शव देखा। मृतक की पत्नी अपने पुत्री के साथ मायके गई थी, जबकि उसका पुत्र हैदराबाद में रहकर काम करता है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और रक्तस्राव भी हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव में 48 वर्षीय रमाशंकर पुत्र जगदेव खरवार का शव उसके घर में चारपाई पर मिला। सोमवार को मृतक रमाशंकर के साला छोटन कुमार अपने जीजा के घर सुबह आठ बजे घुमने आया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। आवाज देने पर कोई नहीं निकला। अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर जीजा का शव पड़ा हुआ था। शव देखकर आसपास के लोगों...