देहरादून, नवम्बर 16 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने खालाटीरा गांव में एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जो अपने ही घर में कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा है। आरोपी के कब्जे से तीस लीटर कच्ची शराब, भट्टी और करीब 3000 लीटर लहन भी बरामद किया। पुलिस ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया जबकि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि खालाटीरा गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और कुलदीप पुत्र धर्मपाल के घर छापेमारी की गई। देर रात की गई छापेमारी के दौरान आरोपी भट्टी लगाकर कच्ची शराब बन रहा था। इसके बाद घर की तलाशी ली गई तो घर में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का करीब 3000 लीटर लहन ब...