बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद में मरीज की शिकायत के बाद घर के अंदर चल रहे क्लीनिक को एसीएमओ ने सील कर दिया है।संचालक घर में बेड डालकर मरीजों को ग्लूकोज लगा रहा था। एसीएमओ ने चिकित्सक को नोटिस देकर जवाब मांगा है।एसीएमओ की कार्रवाई से अन्य झोलाछाप चिकित्सक दुकानें बंद करके मौके से फरार हो गए। नगर के जहांगीराबाद रोड पर बी फार्मा पास एक चिकित्सक ने घर के अंदर ही क्लीनिक खोल रखा था।एक माह पहले नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर आई थी। इलाज में लापरवाही बरतने पर पीड़ित किशोरी ने उक्त क्लीनिक की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सोमवार शाम एसीएमओ डॉक्टर गौरव शर्मा टीम के साथ क्लीनिक पर पहुंचे। क्लीनिक के अंदर कई बेड पड़े हुए थे।मानो जैसे पूरा नर्सिंग होम का संचालन हो रहा हो।एक मरीज को ग्लूकोज लग रही थी। जबकि त...