शामली, अगस्त 6 -- बल्लामाजरा में चोरो के शोर ने लोगों की नींद को हराम कर दिया। आरोप है कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने मौके पर जाना गंवारा नही समझा।जिसके बाद ग्रामीण लाठीडंडो के साथ गांव के गलियों मे पहरा देते नजर आये और पूरी रात गलियों में जागतें रहो की गूॅज सुनाई देती रही। पुलिस की कार्यशैंली का ग्रामीणों मे रोष है। चौसाना चौकी क्षैत्र मे एक ओर बदमाश सकौती मे किसानों की टयूबवैल को निशाना बनाकर नवनियुक्त चौकी प्रभारी को सलाम ठोक रहे थे तो वही दूसरी ओर बल्लामाजरा में एक ग्रामीण के घर मे बदमाशों की आहट ने पूरे गांव के लोगो मे दहशत का माहौल पैंदा कर दिया। ग्रामीणों का आरेाप है कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने मौके पर जाना तक गंवारा नही समझा। इसके बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाई और लाठीडंडो ...