उन्नाव, अक्टूबर 17 -- उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती की जिंदगी एक डरावने हादसे से झकझोर उठी। घर से बाहर आते-जाते समय युवती को परेशान करनेवाला शोहदा रविवार को घर के अंदर घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर मां दौड़ी तो आरोपी भाग निकला। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने आरोपित के पिता से उसकी हरकत का उलाहना दिया। बेटे की हरकत को नजरअंदाज कर उल्टा गालियां देने लगे। अपने बेटों को आवाज देकर पीड़िता के घरवालों से मारपीट भी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता ने बताया कि इलाके का छुटकू उर्फ कृष्ण मोहन पुत्र संतोष, लंबे समय से रास्ते में आते-जाते उसे अश्लील इशारों और बेहूदा टिप्पणियों से परेशान कर रहा था। शर्म और लोक लज्जा के कारण उसने किसी ...