बुलंदशहर, जून 25 -- पहासू के मुकर्रम इंटर कालेज के पीछे रहने वाली महिला प्रभा शर्मा पत्नी स्व. रामकिशन शर्मा ने रंजिशन घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने तथा बेटे को जान से मारने की धमकी देबे की शिकायत की है। पुलिस ने महिला की तहरीर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। महिला बे बताया कि तीन गत 19 जून को उसके घर पर 4 बाइकों पर सवार होकर 9 उसके घर पर आ धमके। गेट खोलने पर गौरव पुत्र शिशुपाल ने उसके बेटे मोनेश के बारे में पूछा।मना करने पर कहा कि हम उसे मारने आये हैं जहाँ कही मिलेगा, उसे मार डालेंगे।सभी लोग धमकी देकर वहां से चले गए।महिला का कहना है कि गौरव आपराधिक प्रवर्ति का बदमाश है। मेरे बेटे की जान का खतरा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...