औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- गोह थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के प्रयाग बिगहा मुहल्ले में बदमाशों ने बुधवार की रात एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और घर में लूटपाट की। मृतका स्थानीय निवासी रामाधार यादव की पत्नी 57 वर्षीय अंजनी देवी थी। सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास और गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयडऔर फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार महिला खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान बदमाश घर में घुस गए और अकेला देखकर लोहे की रॉड से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह पति रामाधार यादव ने कमरे में पत्नी को खून से लथपथ मृत पाया। उन्होंने मुहल्ले वालों को घटना की जानकारी दी...