फिरोजाबाद, जून 26 -- महिला अपराधों पर पुलिस सख्त है, लेकिन इसके बाद भी शोहदे दुस्साहस से बाज नहीं आ रहे। थाना सिरसागंज के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ गांव में ही रहने वाले युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। पीड़िता का कहना है कि मंगलवार की रात करीब पौने 12 बजे नगला बांध स्टेशन रोड शिकोहाबाद घर में घुस आया तथा हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तथा शोर मचाया तो आरोपी घर से कूद कर भाग गया। पीड़िता का कहना है कि मयंक पहले भी युवती के साथ छेड़छाड़ करता रहा है। कई बार विरोध करने पर भी उसके हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...