फिरोजाबाद, जून 23 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक युवती के घर में युवक घुस आया। युवती के साथ गलत हरकत का प्रयास किया। युवती की मां के पहुंच जाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की मां का कहना है कि सोहिल द्वारा बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ की जाती है। 20 जून की रात किशोरी की मां घर पर नहीं थी। रात 11 बजे सोहिल अचानक घर में घुस आया तथा युवती को अकेले देख कर उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अचानक किशोरी की मां आ गई तो उसे देख आरोपी भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...