सहारनपुर, सितम्बर 24 -- थाना कुतुबशेर के मानकमऊ में घर में घुसकर एक युवती से बस्ती के ही युवक ने मारपीट की। युवती परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गांव मानकमऊ स्थित वाल्मीकि बस्ती की निवासी प्रीति पुत्री दुलीचंद ने आरोप लगाया कि 22 सितंबर को जब वह अपनी बहन के साथ घर में अकेली थी और उसका भाई काम पर गया हुआ था तो बस्ती के ही सूरज पुत्र मिंद्र ने घर में आकर उसके साथ मारपीट की और शोर मचाए जाने पर आरोपी फरार हो गया। जब उसका भाई काम से घर लौटा तो उसने पूरी बात भाई को बताई और फिर थाने पर पहुंची, जहां आरोपी युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...