गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टंगरा टोली में बुधवार की रात्रि विकास सोरेंग के घर से मोबाइल चोरी करते हुए एक नाबालिग पकड़ा गया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार विकास के घर रात में दो नाबालिग प्रवेश कर गए और मोबाइल चोरी कर भागने लगे। यह देख विकास ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक किमी दूर तक दौड़ा कर एक नाबालिग को पकड़ा,वहीं एक भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...