जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया आदर्श नगर मोहल्ले में गाली देने से मना करने पर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेरा गांव निवासी पवन कुमार ने नगर थाने में मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 16 फरवरी को वह अपने घर में सोया था। इसी क्रम में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी धीरज कुमार अपने चार अज्ञात व्यक्ति के साथ पिताजी को गाली देते हुए घर में अंदर जबरन घुस गए एवं मेरे साथ भी गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इस क्रम में धीरज कुमार ने लोहे के रोड से मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। जिससे मुझे गंभीर चोट लगी और मैं जमीन पर गिर गया। इस क्रम में सभी लोग मिलकर लात मुक्का से मरने लगे हल्ला गुल्ला सुनकर आसपास...