हापुड़, जून 17 -- गांव वैठ निवासी एक महिला ने बताया कि वह सोमवार को घर में अकेली थी। तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घर में घुस आए और गाली गलौैज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। पीडि़ता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी वहां से भुगतने की धमकी देकर भाग गए। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...