मथुरा, अगस्त 5 -- थाना कोतवाली के अंतर्गत दरेशी रोड मजीद होटल के समीप निवासी महिला ने नामजद समेत दर्जनभर के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज कर सामान तोड़-फोड़ की करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। मंगलवार को दरेसी रोड, मजीद होटल के समीप निवासी महिला शमीम ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि 30 जुलाई की रात पड़ोस में रहने वाले दो दर्जन लोगों ने एक राय होकर घर में घुस कर गाली गलौज की। विरोध करने पर सामान तोड-फोड़ कर बाइकों को जलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर धमकी देते हुए चले गये। इसकी शिकायत कोतवाली में की थी। दो अगस्त को पीड़िता का बेटा मोहसिन, सह मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा व पति अशरफ मजीद होटल से खाना लेने गये गये थे, तभी नामजदों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।...