बहराइच, अगस्त 10 -- बहराइच, संवाददाता। नगर कोतवाली के अकबरपुरा में मेडिकल कालेज के सामने एक किराए के मकान में हुजूरपुर थाने के सिरौली निवासी अशोक कुमार तिवारी परिवार सहित रहते है। वह पांच अगस्त दोपहर तीन बजे काम पर गए थे। उनकी बेटी घर में थी। इसी दौरान दो युवक घर में घुसे और बेटी से उनको पूंछा। बेटी के पिता घर पर न होने की बात कहते ही अचानक दोनों युवको ने आलमारी में रखा मोबाइल व 9500 रूपये उठाकर फरार हो गए। पीड़िता बेटी ने पिता के घर आने पर जब यह जानकारी दी। तो वह अवाक रह गए। आसपास के लोगों से दोनों युवको के नाम व पते मिलने पर नामजद तहरीर नगर कोतवाली में दिए जाने पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...