गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। 'चाहे सीवर जाम हो या उसका पानी किसी के घर में जाए, शाम को पांच बजे के बाद फोन मत करिएगा। सुबह दस बजे से ड्यूटी होती है और वह भी सोमवार से शनिवार तक ही।यह कहना है सीवर की व्यवस्था देखने के लिए नगर निगम में तैनात जेई राकेश यादव का। असल में सिंघड़िया के पास स्थित पंचवटीनगर मोहल्ले में सीवर पिछले महीने से ही जाम है। सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। दुर्गंध से परेशान मोहल्ले के शैलेन्द्र सिंह बघेल, बीएन सिंह, मुन्नीलाल यादव, मिथिलेश, गिरिजेश व गोलू श्रीवास्तव आदि ने नगर निगम से बीस दिन पहले इसकी लिखित शिकायत की। पार्षद से भी कहा गया मगर कोई असर नहीं हुआ। नगर निगम से कर्मचारी 10 दिन पहले पहुंचा। उसने चेक कर बताया कि सीवर बुरी तरह से जाम है। मशीन से सफाई करनी पड़ेगी। इसके बाद वह लौट गया। दो तीन दिन में मशीन भेज...