फिरोजाबाद, जून 25 -- महिला अपराधों पर पुलिस की सख्ती के बाद भी शोहदों के हौंसले बुलंद हैं। थाना रामगढ़ में एक युवक ने पहले घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद सुबह भी उसे गलत इरादों से पकड़ लिया। परिजनों ने पहुंच कर शिकायत की तो शोहदे के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की। थाना हसमत नगर निवासी एक घर में मंगलवार सुबह तीन बजे अलिया पुत्र रहमान ने घुसकर 15 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की। किशोरी ने शोर मचाया तो वह रात में घर से भाग गया। इसके बाद मंगलवार सुबह नौ बजे फिर से दुस्साहस दिखाते हुए अलिया ने किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी की चीख-पुकार सुन कर किशोरी की मां एवं भाई पहुंचे तो कहा सुनी हो गई। इस पर अपनी गलती मानने के बजाए अलिया झगड़ने पर आमादा हो गया। इस दौरान उसके परिजन भी यहां पर पहुंच गए। बेटे को समझाने के बजाए अलिया के स...